पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा दावा किया है I उन्होंने कहा है कि कभी भी लोकसभा चुनाव हो सकते हैं I तय समय से पहले भी लोकसभा चुनाव हो सकते हैं I नीतीश कुमार ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव तय समय सीमा से पहले भी हो सकते हैं I हालांकि, नीतीश कुमार ने ये दावा क्यों और किस आधार पर किया है इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी I नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में नहीं बल्कि 2023 में और समय से पहले हो सकता है I
विपक्षियों को एकजुट करने में जुटे हैं नीतीश कुमार
बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास में जुटे हुए हैं I नीतीश कुमार लगातार विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं I इतना ही नहीं आगामी 23 जून 2023 को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों का जुटान होने वाला है I बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव समेत तमाम विपक्षी दलों के नेता मौजूद रहेंगे I