MP-CG Voting Highlights: मध्य प्रदेश की सभी 230 और छत्तीसगढ़ की शेष 70 सीटों पर आज शाम पांच बजे चुनाव संपन्न हो गया I इस दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अंतिम चरण के मतदान में में 67.34 प्रतिशत तो मध्य प्रदेश में कुल 71.11 प्रतिशत मतदान हुआ I दोनों राज्यों में मतदान के दौरान हिसंक घटनाओं के खबरें आती रही I इस दौरान आगर-मालवा में सबसे ज्यादा 82 फीसदी और भोपाल में सबसे कम मतदान हुआ I छत्तीसगढ़ में राज्य में मतदान को लेकर लोगों में खास उत्साह रहा, यहां मतदान शुरु होने से पहले ही मतदाताओं की लंबी कतारें भी नजर आने लगी थी I शुरुआत में मतदान की रफ्तार धीमी रही, मगर दिन चढ़ने के साथ मतदान ने गति पकड़ी, 11 बजे तक 19.65 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे। शाम 5 बजे तक मतदान 67.34 प्रतिशत हो चुका था I

मध्य प्रदेश के जबलपुर में कुल 66.24 प्रतिशत

क्रम संख्यासीटमतदान प्रतिशत
1पाटन71.20 प्रतिशत
2बरगी72.46 प्रतिशत
3जबलपुर पूर्व53.65 प्रतिशत
4जबलपुर उत्तर68.40 प्रतिशत
5जबलपुर केंट52.20 प्रतिशत
6जबलपुर पश्चिम60.40 प्रतिशत
7पनागर72.46 प्रतिशत
8सिहोरा75.80 प्रतिशत

शहडोल जिले में पांच बजे तक 75.71% हुआ मतदान

1जैतपुर सीट77.76 %
2ब्योहारी सीट72.54 %
3जयसिंहनगर सीट77.19 %

दमोह जिले में कुल 73.83 फीसदी पड़े वोट

1जबेरा सीट78.50%
2दमोह70.98%
3पथरिया72.61%
4हटा73.31%

सीहोर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर हुआ 71.57% कुल मतदान

1सीहोर70.20%
2आष्टा72.06%
3इछावर72.66%
4बुधनी71.28%

मध्य प्रदेश में किस जिले में कितना मतदान

क्रम संख्याजिलामतदान प्रतिशत
1भोपाल59.19
2ग्वालियर 61.64
3इंदौर64.95
4जबलपुर66.24
5रतलाम80.02
6उज्जैन73.37
7बालाघाट79.78

इस चरण में अपना भाग्य आजमा रहे कुल 958 उम्मीदवार

छत्तीसगढ़ में एक स्थान पर नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने की कोशिश, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई I अधिकांश स्थानों पर मतदान शांतिपूर्वक हुआ I राज्य में दो चरणों में मतदान हुआ I पहले चरण में 90 में से 20 सीटों पर मतदान हुआ और शेष 70 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ I इस चरण में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें 827 पुरुष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं I