भारत में हवाई यात्रा गुरुवार को एक बार फिर बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई, क्योंकि भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो की 150 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो गईं। सूत्रों के अनुसार, देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को भारी अव्यवस्था का सामना करना पड़ा। बेंगलुरु एयरपोर्ट ने पुष्टि की कि 4 दिसंबर को इंडिगो की 73 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि दिल्ली एयरपोर्ट पर 30 और मुंबई एयरपोर्ट पर 85 उड़ानें रद्द हुई हैं। हैदराबाद से भी आने–जाने वाली कम से कम 68 उड़ानें प्रभावित हुईं।

इंडिगो का यह संकट पूरे नेटवर्क में फैली बड़ी गड़बड़ी की ओर इशारा करता है। एयरलाइन को क्रू की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह से अगले 48 घंटों के लिए एयरलाइन ने कैलिब्रेटेड शेड्यूल एडजस्टमेंट लागू किया है, ताकि संचालन धीरे-धीरे सामान्य हो सके। उड़ानों की रद्दीकरण और देरी का असर स्टॉक मार्केट पर भी दिखा। इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर भाव गुरुवार सुबह 3.4% गिरकर 5,405 रुपये तक आ गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को रद्द हुई उड़ानों के पीछे की वजह तकनीकी गड़बड़ी, खराब मौसम और एयरपोर्ट कंजेशन को बताया गया है। लेकिन सूत्रों की जानकारी के अनुसार, सबसे बड़ी वजह DGCA के नए पायलट रेस्ट और ड्यूटी नियम ही हैं। नए नियम के अनुसार, पायलटों को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक सीमित उड़ान और लैंडिंग करनी होती है, साथ ही वीकली रेस्ट भी बढ़ा दिया गया है।

आज (4 दिसंबर) कैंसिल हुई फ्लाइट की लिस्ट

रूट फ्लाइंट संख्या

हैदराबाद-पुणे 6E 351

हैदराबाद-दिल्ली 6E 6010

हैदराबाद-गुवाहाटी 6E 972

हैदराबाद-विशाखापत्तनम 6E 618

हैदराबाद-अहमदाबाद 6E 6927

हैदराबाद-कोलकाता 6E 6494

हैदराबाद-जोधपुर 6E 6471

हैदराबाद-लखनऊ 6E 608

हैदराबाद-अमृतसर 6E 495

हैदराबाद-बेंगलुरु 6E 413

हैदराबाद-कोच्चि 6E 752

हैदराबाद-बेंगलुरु 6E 6361

हैदराबाद-वडोदरा 6E 2178

हैदराबाद-बेंगलुरु 6E 180

हैदराबाद-दिल्ली 6E 849

हैदराबाद-अहमदाबाद 6E 6727

हैदराबाद-कोलकाता 6E 944

हैदराबाद-पटना 6E 6334

दिल्ली-अहमदाबाद 6E 2308

दिल्ली-पुणे 6E 2471

दिल्ली-नागपुर 6E 6820

दिल्ली-वाराणसी 6E 6741

दिल्ली-कोच्चि 6E 5273

दिल्ली-पटना 6E 6643

दिल्ली-चेन्नई 6E 2386

दिल्ली-कोलकत्ता 6E 5014

दिल्ली-बेंगलुरु 6E 6833