IRCTC Ayodhya to Rameshwaram tour package : देश ही नहीं विदेश में भी 22 जनवरी की चर्चा है I क्योंकि अगले माह यानि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा अयोध्या में होने जा रही है I आईआरसीटीसी ने लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक का टूर पैकेज लॅान्च किया है I वो भी बेहद किफायती किराये में I खास बात यह है कि आठ दिन का पैकेज करीब 2000 रुपये रोजाना में है I साथ ही पैकेज में आपको फ्लाइट व सेमी हाईस्पी़ड ट्रेन दोनों में यात्रा करने का मौका मिल रहा है I टूर में आपको खाना-पीना व ठहरने की उचित व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से की गई है I

ये रहेगा शेड्यूल
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ने 3 जनवरी को अयोध्‍या से तिरुच्चिरापली-मदुरै-रामेश्वरम तक का टूर पैकेज की घोषणा की है I जिसमें आपको मदुरै और रामेश्वरम के कई धार्मिक स्‍थल पर घूमने का मौका मिलने वाला है I आपको बता दें कि इस टूर के माध्यम से आपको तिरुच्चिरापली से लेकर दक्षिण भारत तक की यात्रा करने का मौका मिल रहा है I टूर में ब्रेकफास्ट, लंच व डीनर सबकी व्यवस्था की गई है I साथ ही लोकल घूमने के लिए बस का इंतजाम भी किया गया है I आपको बता दें कि श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा के वक्त अयोध्या में देश विदेश से करोड़ों लोगों की संख्या रहने वाली है I

इतना आएगा खर्च
अब बात करते हैं पैकेज के सबसे अहम पार्ट यानि खर्च की I आईआरसीटीसी ने खर्च को कैटेगिरी के हिसाब से डिवाइड किया है I यानि यदि आप होटल में अकेले रूकना चाह रहे हैं I प्रति व्यक्ति  32,255 रुपये का भुगतान करना होगा I वहीं दो लोगों के साथ ये भुगतान 20,035 रुपए का रह जाएगा I साथ ही अगर आप तीन लोगों के साथ शेयरिंग में रुक सकते हैं तो आपको 8 दिन के टूर पैकेज के सिर्फ 16,735 रुपए चुकाने होंगे I यानि 2 हजार रुपए प्रतिदिन आपका खर्च आने वाला है I छोटा बच्चा यदि साथ में है तो उसका खर्च अलग से आएगा I अपनी सीट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं I