नई दिल्ली : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर आरती सुमन चौधरी और सचिव जया श्रीवास्तव ने कायस्थों से K – कार्ड को लिंक के माध्यम से भर कर अपना कायस्थ कार्ड निकालने की अपील की है। K कार्ड देश के कायस्थों के लिए मौनी अमावस्या के दिन से शुरु किया गया है। यह K कार्ड देश व राज्यों में रह रहे श्री चित्रगुप्त भगवान के वंशज कायस्थ समाज को जनसंख्या का आंकलन तो होगा ही हर क्षेत्र में उन्की समस्याओं से निजात दिलाने में भी सहायक होगी। K कार्ड के कायस्थों के उत्थान में भविष्य में वरदान साबित होगी।के कार्ड कार्ड होल्डर के फायदों में सबसे बड़ा फायदा कायस्थ मरीजों को ब्लड की उपलब्धता तुरंत होगी साथ ही के कार्ड के जरिए कायस्थों को ग्रुप व हेल्थ बीमा के स्कीम के अंतर्गत लाभ भी मिलेगा। K – कार्ड का संबंध कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों से हो चुका है और कईयों से सम्बंध स्थापित की जारी है जहां के कार्ड होल्डर को उचित छूट हासिल होगी। K कार्ड के होल्डर को देश भर के प्रमुख शहरों के कई होटलों ,लॉजों, धर्मशालाओं से हो चुका है जहां रियायत दर पर ठहराव की व्यवस्था होगी। K कार्ड धारक एयरलाइन्स टिकट बुकिंग के एजेंसी के माध्यम से टिकट में छूट हासिल कर सकते हैं।
डॉ आरती व जया श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यटन या तीर्थाटन हेतु K कार्ड होल्डर को अयोध्या, प्रयागराज, श्री चित्रगुप्त पीठ, वृंदावन, मथुरा, श्री चित्रगुप्त के चारो धाम, सनातनियों के चारो धाम में ठहरने की व्यवस्था रियायती दर पर तथा कई जगहों पर निशुल्क होगी। K कार्ड कायस्थ बच्चों के रोजगार उपलब्धता में उपयोगी साबित होगी और इसके लिए कायस्थों के जॉब पोर्टल की लॉन्चिंग जल्द की जा रही है । K कार्ड होल्डर को कायस्थों के बच्चों के वैवाहिक समस्या के समाधान के दिशा में कारगर होगी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा साल में एक बार सामुहिक विवाह के आयोजन करेगी और के कार्ड होल्डर निर्धन कायस्थ बेटियों का दहेज मुक्त विवाह संपन्न भी करायेगी।