पटना: गृह विभाग ने बिहार पुलिस सेवा (BPS) के 10 अफसरों का भी शुक्रवार को तबादला किया है। कुंदन कुमार को पटना का ग्रामीण एसपी बनाया गया है।
वहीं विजय कुमार को पुलिस मुख्यालय के एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कामिनी बाला को अपर निदेशक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी, रंजन कुमार को बीसैप-छह मुजफ्फरपुर का समादेष्टा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मुत्तफिक अहमद को गृह रक्षा वाहिनी, पटना का समादेष्टा, उपेन्द्र प्रसाद को बीसैप-3 बोधगया का समादेष्टा, राकेश कुमार को बीसैप-4 डुमरांव का समादेष्टा बनाया गया है।
सिंधु शेखर सिंह को बिक्रमगंज का एसडीपीओ, अखिलेश कुंमार को एसटीएफ का डीएसपी और सुबोध कुमार को बेगूसराय बलिया का नया एसडीपीओ बनाया गया है।
IPS अधिकारियों की भी पोस्टिंग
आनंद कुमार को पटना का विधि-व्यवस्था डीआईजी और सुशांत कुमार सरोज को ट्रैफिक डीआइजी बनाया गया है। डाॅ. इनामूल हक मेंगनू को पटना का रेल डीआइजी का जिम्मा सौंपा गया है तो अनंत कुमार राय को पटना का रेल एसपी और सागर कुमार को पटना का ट्रैफिक एसपी बनाया गया है।
पटना में आए नए IAS अधिकारी
नालंदा के उप विकास आयुक्क श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर को पटना का उप विकास आयुक्त बनाया गया है। वे पटना सदर एसडीओ के पद पर भी रह चुके हैं।
आईएएस अधिकारी कृतिका मिश्रा को पटना सदर तथा अनिरुद्ध पांडेय को दानापुर का एसडीओ बनाया गया है। वहीं सदर एसडीओ रहे गौरव कुमार अब सहरसा के डीडीसी होगे।
