पटना: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के विभिन्न घटकों द्वारा “पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह” की मांग को ले कर आहूत आगामी अखिल भारतीय बैंक हड़ताल के आलोक में चल रहे आंदोलन कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा, पश्मिची गाँधी मैदान के पास प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन देश भर में सभी शहरों, जिलों और केन्द्रों में एक साथ किया गया। ज्ञात हो की इस कार्यक्रम के अंतर्गत विगत 23.12.2025 को भी देश के सभी राजधानियों में प्रदर्शन किया गया था जिसमे पटना में हुए प्रदर्शन में 500 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया था।

AIBOC के सचिव अमरेश विक्रमादित्य ने बताया कि इस आंदोलन कार्यक्रम के अंतर्गत एक संगोष्ठी एवं कार्यशाला, 09 एवं 12 दिसम्बर को देश भर से सभी सदस्यों द्वारा माननीय वित्त मंत्री एवं अध्यक्ष आई.बी.ए. को ज्ञापन भेजना एवं 16 दिसम्बर को सभी के द्वारा बैज पहन कर विरोध प्रकट करने का कार्यक्रम पहले ही किया जा चुका है। इस कड़ी में अगला कार्यक्रम दिनांक 04.01.2026 को एक देश व्यापी “टिवीटर अभियान” (Campaign on ‘X’) चलाया जाएगा। 05.01.2026 को देश के सभी राजधानियों में “धरना” और अंततः जनवरी 2026 के तीसरे सप्ताह में “राष्ट्र-व्यापी हड़ताल” प्रस्तावित है।

श्री विक्रमादित्य ने बताया कि प्रदर्शन में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के सभी घटक दलों AIBEA, AIBOC, NCBE, AIBOA, BEFI, INBEF, INBOC, NOBW एवं NOBO के वरिष्ठ नेतृत्वकर्ता ने भाग लिया एवं “पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह” की मांग को ले कर शशक्त रूप से अपनी आवाज़ को बुलंद किया। शीर्ष नेतृत्व ने ज़ोर दे कर कहा की जब “पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह” को लागू करने का फैसला सरकार की सहमति से IBA और UFBU में लिखित रूप में 08.03.2024 को हो चुका है तो 22 महीने बीत जाने के बाद भी इसे क्रियान्वित नहीं करना सरकार की दोहरी नीति को उजागर करती है। बैंककर्मियों पर बढ़ते हुए काम के दवाब को देखते हुए, खुद को और अपने परिवार को समय न दे पाने से उनके अंदर उपज रही हताशा और अवसाद को देखते हुए एवं उनके कार्य-जीवन में संतुलन बनाने हेतु UFBU की इस मांग को माना गया था, पर जान बुझ कर इसे अब तक लागू नहीं करना बैंकर्स के प्रति अन्याय है और UFBU इस अन्याय को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।

800 से अधिक सदस्यों ने एक सुर में सरकार की इस अनदेखी और वादा-खिलाफ़ी के विरोध में आवाज़ बुलंद किया एवं सरकार से “पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह” को जल्द से जल्द लागू करने का का आहवाहन किया।