गया : भारत सरकार वैसे तो जनहित की कई योजनाएं चलाती है, लेकिन जीवन जीने के लिए जो सबसे जरूरी होता है वो है अपना घर I प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ कर करोड़ों लोगों को देश में अपना घर मिल चुका है I इस योजना के माध्यम से पिछले वर्ष बिहार के गया जिला में पूरे राज्य में सबसे ज्यादा 1.02 हजार से अधिक लोगों को पक्का मकान मिला है I वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गया जिला में एक लाख दो हजार से अधिक आवास को पूर्ण कराया गया है I बिहार में गया में सबसे अधिक लोगों को इस स्कीम का लाभ मिला है I इसके लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के परफॉर्मेंस के आधार पर गया जिला को राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मान पत्र एवं अवार्ड दिया गया है I जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने उप विकास आयुक्त तथा ग्रामीण विकास विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए बधाई दी है I
बता दें कि, वर्ष 2015 में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी के लिए घर मिशन की शुरुआत की थी I पहले यह योजना सिर्फ गरीबों के लिए थी, लेकिन अब शहरी इलाकों के गरीब और मध्यम वर्ग को भी इसमें शामिल किया गया है I प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की उम्र 21 से 55 साल के बीच में होनी चाहिए I अगर परिवार के मुखिया की उम्र 50 वर्ष से ज्यादा है तो उसके वारिस को लोन में शामिल किया जाता है I