प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे I इसे लेकर लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार पीएम नरेंद्र मोदी से भेंटी की I इस मुलाकात के दौरान बिरला ने उन्हें राष्ट्र को नए संसद भवन को समर्पित करने के लिए आमंत्रित किया है I लोकसभा सचिवालय ने मीडिया को ओम बिरला और पीएम मोदी की मुलाकात की जानकारी दी है I
आपको बता दें कि साल 2019 में लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के सदस्यों ने केंद्र सरकार से नए संसद भवन के निर्माण के लिए अपील की थी I इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2020 में इसका शिलान्यास किया था I अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नए संसद भवन का निर्माण गुणवत्ता के साथ रिकॉर्ड में हुआ है I बताया जा रहा है कि 4 मंजिला नए संसद भवन में पार्टियों और मंत्रियों के साथ-साथ सांसदों का भी कमरा होगा I पुराने संसद भवन के मुकाबले नए संसद में जरूरतों के हिसाब बहुत बदलाव किया गया है I
पुराने संसद भवन में लोकसभा में 550 और राज्यसभा में 250 सदस्यों की बैठक की व्यवस्था है, जबकि नए संसद भवन में लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सदस्यों की बैठने के इंतजाम किए गए हैं I नए नवनिर्मित संसद भवन में सेंट्रल हॉल की जगह कमेटी हॉल बनाया गया है I नए भवन में खासतौर पर संविधान कक्ष बना है I इसके साथ ही पुस्तकालय, कैंटीन, लाउंज की सुविधाएं हैं I नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद सांसदों के लिए नई सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी I