जमालपुर : जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर रविवार को एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे। उन्होंने जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज के प्रत्याशी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष ललन यादव के समर्थन में भव्य रोड शो किया। प्रशांत किशोर के रोड शो की शुरुआत सफियासराय थाना क्षेत्र से हुई जो जमालपुर बाजार तक निकाला गया।

प्रशांत किशोर ने पार्टी प्रत्याशी ललन यादव के के पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान उनका विभिन्न जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया।