पटना : रवींद्र भवन में रविदास चेतना मंच द्वारा संत शिरोमणि रविदास की जयंती का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने कहा कि संत रविदास ने सामाजिक समरसता, समानता और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छुआछूत, ऊंच-नीच और पाखंडवाद का कड़ा विरोध किया और समता मूलक समाज की स्थापना का संदेश दिया। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज को आगे बढ़ाना चाहिए।

तेजस्वी यादव ने इस अवसर पर आगामी चुनावों को लेकर भी अपनी योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बिहार में जब राजद की सरकार बनेगी तो महिलाओं को आर्थिक सहयोग दिया जाएगा, बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलेगी और गरीबों को राहत प्रदान की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि समाज के हाशिए पर खड़े तबके को मुख्यधारा में लाने के लिए आरक्षण को और मजबूत किया जाएगा और गरीबों के अधिकारों की रक्षा की जाएगी।

झंझारपुर राजद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शिवजी भारती ने भी झोंकी ताकत

मधुबनी से अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे झंझारपुर राजद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शिवजी कुमार भारती ने कहा हमलोग राजद के बफादार व जमीन स्तर पर कार्य करने वाले सिपाही हैं। सामाजिक न्याय के प्रनेता लालू यादव ने गरीब, शोषित, वंचित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक समाज हक और अधिकार और आवाज देने का काम किये हैं। उनके विचारों को राजद के हमसभी सिपाही मिलकर वैसे लोगों तक पहुंचाने के लिए सारी ताकत झोंक देंगे।

इस समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने की जबकि पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम, विधायक सतीश दास, पूर्व विधायक सूबेदार दास, राज्यसभा सांसद संजय यादव, शिवजी कुमार भारती, जिला अध्यक्ष राजद (अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ) झंझारपुर (मधुबनी), विधायक सुजय कुमार यादव, राजद प्रदेश महासचिव शशि सिंह यादव, रेल यूनियन नेता संजय कुमार राय, पूर्व जिला पार्षद अरुण राम, बिंदेश्वर दास, विनोद राम और पूनम दास सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।