World Cup 2023 Final : वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज यानी 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा I वर्ल्ड कप का यह महामुकाबला गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा I विश्व कप ट्रॉफी के लिए खेले जाने वाले इस महामुकाबले को लेकर भारतवासियों में गजब का उत्साह है I रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इंडियन क्रिकेट टीम का पूरा प्रयास तीसरी बार विश्व चैम्पियन बनने का होगा I जबकि प्रतिद्वंदी टीम ऑस्ट्रेलिया छठी बार ट्रॉफी जीतने की पूरी कोशिश करेगी I

करियर का सबसे बड़ा क्षण

विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को स्वीकार किया कि यह वास्तव में उनके करियर का सबसे बड़ा क्षण होगा I एक सवाल पर रोहित ने कहा कि कोई संदेह नहीं कि यह एक बहुत बड़ा मौका है I हमने जो सपने देखे हैं, हम वहां हैं I यह हमारे करियर का सबसे बड़ा मौका है और हमें अपनी स्ट्रैटजी को बेहतर रूप से अपनाना होगा I आपको रोज-रोज वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का मौका नहीं मिलता I मैं वनडे वर्ल्ड कप देखकर बड़ा हुआ हूं I इसलिए, मेरे लिए यह सबसे बड़ा अवसर है I रोहित ने कहा, हम जानते हैं कि बाहरी माहौल क्या है, उम्मीदें और दबाव क्या है लेकिन, अपने खेल पर टिके रहना महत्वपूर्ण है और यह लंबे समय से हो रहा है I हमने ड्रेसिंग रूम में शांति बनाए रखने पर काम किया है I

राहुल द्रविड़ की भूमिका रही बहुत बड़ी

मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर भारतीय कप्तान ने कहा, राहुल द्रविड़ की भूमिका बहुत बड़ी रही है I खासकर खिलाड़ियों को उनका रोल समझाने के बारे में I हालांकि, कुछ चीजों में हमारी सोच अलग है लेकिन हमारा मकसद एक ही है I उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है वह बहुत बड़ा है और वह भी इस क्षण का हिस्सा बनना चाहते हैं I भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को मौजूदा विश्‍व कप में शानदार प्रदर्शन के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और अन्य भारतीय गेंदबाजों की जमकर प्रशंसा की I