(स्टेट ब्यूरो ईश्वर कुमार की रिपोर्ट)

मुंगेली : मुंगेली जिला के थाना लालपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत छाता में भीषण आग लगने की सूचना मिली है I एक घर में आग लगने की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने आग भुझाने की कोशिश की I मगर जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग की लपटे इतनी भयानक थी की आस पास के घर भी देखते ही देखते आग की चपेट में आ गए I

भीषण आग लगने से घर में रखे कपड़े मोटर साइकिल अनाज सहित लाखो की संपत्ति जलकर राख हो हाई I आग की तेज़ लपटों के बाद भी स्थानीय लोगों ने अपनी सूझ-बूझ के साथ बहादुरी दिखाते हुए किसी तरह आग पर काबू पाया I आग कैसे लगी इसका पता अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है I

वहीं प्रशासन के द्वारा पीड़ितों को भी चिन्हित किया जा रहा है ताकि सरकार की ओर से दी जाने वाली मुआवजा उपलब्ध कराया जा सके I