FPO Yojana : देश के किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई है। इन योजनाओं का मकसद ना सिर्फ किसानों की आर्थिक मदद करना है, बल्कि खेती-किसानी से जुड़े कार्यों में तकनीकी और आर्थिक सहायता भी मुहैया करवाई जाती है I केंद्र सरकार की ऐसी ही स्कीम है पीएम किसान एफपीओ योजना, जिसके तहत किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ उनका कर्जा उतारने की कोशिश की जा रही है I
इस तरह मिलेंगे 15 लाख रुपये
इस योजना के अंतर्गत कम से कम 11 किसानों के एक समूह (FPO/FPC) को किसानों को खेती-किसानी के साथ-साथ एग्री बिजनेस करने के लिए 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता जाती है I इससे किसानों को कृषि कार्यों के लिए बाज, खाद, उर्वरक, कीटनाशक और कृषि मशीनरी खरीदकर कृषि से जुड़ा बिजनेस (Agri Business Scheme) करने में आसानी हो जाती है I इस योजना की सबसे अहम शर्त यही है कि कम से कम 11 किसानों को मिलकर एक संस्था या कंपनी तैयार करनी होगी I
खेती संबंधी करना होगा व्यापार
आपको बता दें कि फॉर्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन योजना (PM Kisan FPO Yojana) के तहत आपको जिस भी व्यापार को चुनना है I वह खेती संबंधी होना अनिवार्य है I 15 लाख रुपए की जो आर्थिक मदद आपको सरकार द्वारा दी जाएगी I उससे आप कृषि संबंधी उपकरण या फर्टिलाइजर्स, बीज या दवाएं खरीद सकते हैं I साथ ही पैसा 11 किसानों के ज्वाइंट अकाउंट में भेजा जाएगा I ताकि पूरी पारदर्शिता से किसान पैसे को व्यापार में लगा सकें I यही नहीं यदि किसानों का व्यापार ठीक चल जाता है तो सरकार की ओर से कुछ सब्सिडी का प्रावधान भी किया गया है I
कैसे करें आवेदन
स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको राष्ट्रीय कृषि बाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा I इसके बाद होम पेज पर एफपीओ के ऑप्शन पर क्लिक करें I अब आप ‘रजिस्ट्रेशन’ के ऑप्शन पर क्लिक करें I इसके बाद खुलने वाले पेज पर पूरी डिटेल्स फिल करें I इसके बाद आप पासबुक या फिर कैंसिल चेक और ID Proof को स्कैन करके अपलोड करें I ये सभी काम पूरा करने के बाद फॅार्म को सब्मिट कर दें I इसके बाद आपको स्वयं संपर्क कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी I