मधुबनी : राजनैतिक सलाहकार समिति जदयू बिहार के सदस्य मनोज लाल दास मनु के चाचा और जेपी आंदोलन मे सक्रिय सदस्य रहे महेंद्र कुमार दास उर्फ कुमर जी का निधन आज सुबह अपने पैतृक गांव मधुबनी जिले के मधेपुर मे हो गया। सत्तर वर्षीय कुमर जी जे पी आंदोलन के दौरान महीनों तक जेल में रहें थे।

स्व कुमर जी अपने पीछे पत्नी रेणु दो पुत्र गोपाल कुमार दास और गौतम कुमार दास और तीन पुत्री छोर गए हैं। उन्होने सरकार द्वारा मिलने वाली पेंशन भी नही ली I

स्व कुमर जी के निधन पर टू करोड़ चित्रांश अंतराष्ट्रीय के इंटरनेशनल अध्यक्ष अनिल कर्ण, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कर्ण, उपाध्यक्ष, राजेश कंठ बिहार महिला अध्य्क्ष श्वेता श्रीवास्तव उपाध्यक्ष वंदना सिन्हा कर्ण कायस्थ कल्याण मंच के के बी लाल, महासचिव बैधनाथ लाल दास, उपाध्यक्ष सुनील कुमार कर्ण, सचिव राज कुमार दिलीप, अमित लाभ, रंजीत कर्ण, विनीत कुमार श्रीवास्तव, संजीत कर्ण, अमित कुमार आदि ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कुमर जी के निधन से सामाजिक कार्य मे संकल्पित रहने वाले एक व्यक्ति को खो दिया। निकट भविष्य भरपाई संभव नहीं है। जदयू नेता मनोज लाल दास मनु ने कहा, सामाजिक क्षेत्र में सदा संकल्पित रहने बाला को खो दिया।