बांका : HOTEL THE SKS INN का दिनांक 22 जनवरी को पूजा और रामधुन के साथ विधिवत शुरूआत किया गया I यह शहर के डोकनिया मार्केट स्थित v mart के सामने है I इस कार्यक्रम में सत्यदेव नारायण सिंह, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, समाजसेवी कुमार सेनापति, भाजपा नेता रंजीत यादव, श्याम सिंह, कन्हैया प्रसाद चौहान, राजेश कुमार सिंह, राजा राम डोकनिया, अनुपम गर, प्रवीण सिंह कुंदन दुबे, प्रीतम सिंह, अधिवक्ता रोहित, उमेश प्रसाद राय उर्फ़ रामु दा, सीताराम राय, नवीन यादव होटल के संचालनकर्ता शैलेश कुमार सिंह I