पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ दैनिक अखबार के पटना संस्करण का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ दैनिक अखबार के विभिन्न पन्नों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि ‘इंडियन एक्सप्रेस’ दैनिक अखबार के पटना संस्करण का आज शुभारंभ किया गया है। इंडियन एक्सप्रेस देश का एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी दैनिक अखबार है। आज के इस अवसर पर ‘इंडियन एक्सप्रेस’ समूह को पटना से प्रकाशन हेतु बधाई एवं शुभकामनायें देता हूँ।

 

ज्ञातव्य है इंडियन एक्सप्रेस दैनिक अभी तक अहमदाबाद, चंडीगढ़, नई दिल्ली. जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुम्बई, नागपुर पुणे, एवं बड़ोदरा से प्रकाशित किया जा रहा था और पटना से आज इसका शुभारंभ हो गया है। कार्यक्रम में इंडियन एक्सप्रेस अखबार के संपादक उन्नी राजन शंकर ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। वरीय सहायक संपादक श्री संतोष सिंह ने अपनी पुस्तक ‘जननायकः कर्पूरी ठाकुर बेजुबानों की आवाज’ मुख्यमंत्री को भेंट की।

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव सह मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, इंडियन एक्सप्रेस अखबार के संपादक उन्नी राजन शंकर, वाईस प्रेसिडेंट प्रदीप शर्मा, वरीय सहायक संपादक संतोष सिंह, अस्सिटेंट वाईस प्रेसिडेंट मार्केटिंग गुंजन मेड़, मार्केटिंग हेड बिहार राकेश चौबे उपस्थित थे।