मुंगेर: दरअसल मामला सफियासराय ओपी क्षेत्र अंतर्गत इंदरुख पूर्वी पंचायत के उपसरपंच रेणु देवी के घर चार से पांच हथियारबंद अपराधियों ने रंगदारी की मांग को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग किया। वह घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया गया है।

वही इस संबंध में उपसरपंच रेनू देवी ने बताई कि 10:00 रात्रि बजे के आसपास चार से पांच अपराधियों ने मेरे घर पर पहुंचकर फायरिंग की। उसके बाद हम लोग घर से बाहर निकले तो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। मेरे घर के पास से दो खोखा भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि रंगदारी मांगे जाने के मामले को लेकर अपराधियों के द्वारा फायरिंग की गई है। वह इस घटना के बाद स्थानीय थाना में आवेदन देकर अपराधियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आवेदन दिया है। वही इस संबंध में ओ पी प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर को इंद्ररुख पूर्वी पंचायत के उपसरपंच रेनू देवी का आवदेन प्राप्त हुआ है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मुंगेर से विवेक कुमार यादव की रिपोर्ट