पटना : पिछली बार राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर गीले कारपेट पर फिसल गए थे। इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने लिए बिछी रेड कारपेट पर लड़खड़ा गए। वह किसी तरह दीवार का सहारा लेकर गिरने से बचे। सामने रहे बॉडीगार्ड ने लपककर उन्हें सहारा दिया। इसके बाद फिर से मुख्यमंत्री उठ खड़े हुए। इसके बाद राज्यपाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल के साथ पटना विश्वविद्यालय में नव सौंदर्यीकृत नए व्हीलर सीनेट हॉल का लोकार्पण किया।

अचानक सीएम नीतीश का पैर फिसला और लड़खड़ा गए
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो नीतीश कुमार पटना विश्वविद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान व्हीलर सीनेट हॉल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। राज्यपाल मंच पर चढ़े। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार आए। एक ओर राज्यपाल थे। दूसरी तरह जाने के लिए सीएम नीतीश कुमार आगे बढ़े ही थे कि अचानक उनका पैर फिसल गया है और वह गिर पड़े। गिरते ही फौरन सीएम सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने उन्हें संभाला और फिर वापस से सीएम उठ खड़े हुए।

पहली बार पटना विवि के कार्यक्रम में एक साथ पहुंचे राज्यपाल अर्लेकर और सीएम नीतीश कुमार
दरअसल, पटना विश्वविद्यालय के नए व्हीलर सीनेट हॉल का भी उद्घाटन किया जाना था। इसको लेकर विवि प्रशासन की ओर से राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रित किया गया था। ऐसे में नीतीश कुमार जब स्टेज पर पहुंचे तो यह हादसा हुआ।

बता दें कि विवि के किसी भी कार्यक्रम में कुलाधपति सह राज्यपाल के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार मंच साझा कर रहे हैं। व्हीलर सीनेट हॉल का नव सौन्दर्यीकृत किया गया है। शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत्त 35 शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है। 21 शिक्षक एवं कर्मचारी भी सम्मानित हो रहे हैं।