लखीसराय : सुशासन बाबू के राज में भू माफिया खुले आम उड़ा रहे धज्जिया। ताज़ा मामला लखीसराय जिले का मेडनि चौकी थाना सूर्यगढ़ा प्रखंड का है। सुशासन बाबू के राज्य में भू माफियों के सांठगांठ से अंचल अधिकारी सूर्यगड़ा स्वतंत्र कुमार अमीन प्रेम कुमार रजक, कर्मचारी अभिषेक कुमार मेदनी चौकी एस एच ओ चितरंजन कुमार की संलिप्ता एक बार फिर लखीसराय को शर्मसार किया।
अनुमंडलीय एवं जिला न्यायालय के आदेश का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन
दरअसल बिंदु कुमारी पति वाल्मीकि कुमार के पक्ष में न्यायालय के आदेश के बावजूद भी सूर्यगढ़ा सीओ स्वतंत्र कुमार, अमीन प्रेम कुमार रजक, कर्मचारी अभिषेक कुमार एवं थाना- मेदनी चौकी चितरंजन कुमार (एसएचओ) एवं भूमाफियाओं की सांठगांठ से बिंदु कुमारी पति बाल्मीकि कुमार को बेदखल करने का अचूक प्रयास किया गया।
बिंदु कुमारी के पति बाल्मीकि कुमार के द्वारा की गई चार दिवारी तुड़वाकर माफियाओं द्वारा ध्वस्त कर दिया गया और पुनः भूमाफियाओं को मदद करना एवं है की इन सभी लोगों की संलिप्ता है।
फिर से 28 फरवरी 2025 को धारा 144 लगी हुई जमीन पर 26 मार्च 2025 को अंचलाधिकारी सूर्यगढ़ा स्वतंत्र कुमार अंचल अमीन प्रेम कुमार रजक कर्मचारी अभिषेक एवं भू माफिया रजनीश कुमार अजय कुमार विजय कुमार अनूप मंडल व विनोद मंडल के द्वारा नापी करना दर्शाता है कि फिर से जंगल राज की शुरुआत हो गई है।
वाल्मीकि कुमार के द्वारा अंचल अधिकारी स्वतंत्र कुमार को मापी की आपत्ती स्वीकार नहीं करना और 2023 के आवेदन पर नापी का आदेश देना अपने पद का दूरुपयोग करना दर्शाता है।